मूडीज के फैसले का स्वागत, आलोचक अब अपनी राय बदलेंः जेटली

By नीरज कुमार दुबे | Nov 17, 2017

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भारत की वित्तीय साख को 13 साल बाद ऊंची कोटि में रखने के वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज के निर्णय को देश में कुछ सालों में किए गए सुधारों को "देरी से मिली मान्यता" करार दिया है। उन्होंने राजकोषीय मजबूती की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए साथ में यह भी कहा है कि देश में सुधारों की गाड़ी आगे बढ़ती रहेगी और बुनियादी ढांचों तथा ग्रामीण क्षेत्रों पर खर्च बढ़ाया जाएगा। मूडीज ने भारत की रेटिंग को ‘बीएए3’ से बढ़ा कर ‘बीएए2’ कर दिया है।

 

जेटली ने कहा कि यह देश के सुधार पथ पर लगातार आगे बढ़ने के कारण संभव हुआ है। वित्त मंत्री ने संवाददताओं से कहा, ‘‘हम इसका स्वागत करते हैं और हमारा मानना है कि यह पिछले कुछ वर्षों में भारत द्वारा उठाए गए सकरात्मक कदमों को विलंब से मिली मान्यता है। इन कदमों से भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद मिली है।’’ उन्होंने कहा कि मूडीज का रेटिंग बढ़ाना पिछले 3-4 सालों में भारत में हुई सुधार की प्रक्रिया को पहचान मिलना है।

 

जेटली ने कहा कि नोटबंदी, सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड का उपयोग, दिवाला कानून और जीएसटी जैसे संस्थागत सुधारों ने इसमें अहम भूमिका निभाई है। पिछले कुछ साल में उठाये गये कदम एक तय योजना के अनुसार हैं और इन्हें अंतरराष्ट्रीय स्वीकृति मिलना अत्यधिक उत्साहजनक है। सरकार के सुधार कार्यक्रमों पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधते हुए जेटली ने कहा कि 13 साल बाद भारत की रेटिंग में सुधार हुआ है। मुझे भरोसा है कि भारत की सुधार प्रक्रिया के बारे में संदेह रखने वाले अब अपनी राय पर गंभीरता से आत्मचिंतन करेंगे।

 

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज