UNHRC की रिपोर्ट, भूमध्यसागर में जनवरी से अब तक डूबे 1000 शरणार्थी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2018

जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र के एक निकाय ने बताया है कि लीबिया से समंदर के रास्ते यूरोप जाने की कोशिश में इस साल अब तक कम से कम 1,000 शरणार्थियों की डूबने से मौत हुई है। पिछले दो दिन में ही लीबिया के तट के करीब 200 से ज्यादा शरणार्थियों की डूबने से मौत हो गई। शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त ने कल एक बयान में कहा कि समुद्र में हो रही मौतों से वह ‘स्तब्ध’ हैं और इन पर काबू पाने के लिए तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

यूएनएचआरसी ने कल एक बयान में कहा कि निकाय समंदर में शरणार्थियों और प्रवासियों की बढ़ती मौतों से निराश है और समूचे भूमध्यसागर में एनजीओ तथा वाणिज्य पोतों की मदद से बचाव प्रयासों को मजबूत करने के लिए तत्काल अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की मांग करता है।

उसने कहा कि देशों में शरण लेने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और सुरक्षा की तलाश में समंदर पार करने की कोशिश करने वाले लीबिया के शरणार्थियों को वैकल्पिक रास्ता देना चाहिए। ये सभी कदम समुद्र में जान के नुकसान को कम करने के लिए अहम हैं। यूएनएचसीआर के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार को तीन अलग अलग हादसों में करीब 220 शरणार्थी डूब गए।

प्रमुख खबरें

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन

UP Police Bharti 2026: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का बदला नियम, निगेटिव मार्किंग समाप्त, जानिए क्या है नया अपडेट

Arbaaz Khan से तलाक पर मिली थी खूब आलोचना, पर खुद के फैसले पर कायम! Malaika Arora ने बताई जिंदगी की कड़वी सच्चाई