कश्मीर में सेब उत्पादकों को धमकी देने वाले दंडित किए जाएंगे: राज्यपाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2019

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बृहस्पतिवार को कहा कि घाटी में सेब उत्पादकों को धमकी देने वालों को ‘‘दंडित’’ किया जाएगा और सरकार किसानों की रक्षा करेगी। सोपोर में एक फल व्यवसायी के घर पर शनिवार को हुए आतंकी हमले के बाद उनका यह बयान आया है। हमले में ढाई वर्ष की एक बच्ची सहित चार लोग घायल हो गए थे। राज्यपाल ने कहा, ‘‘मैं उन लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं जो हमारे किसान भाइयों को धमकी दे रहे हैं। वे या तो तुरंत अपना व्यवहार बदलें, अन्यथा हम किसानों को पूरी सुरक्षा देंगे...हम उनकी पूरी रक्षा करेंगे।’’ 

मलिक कश्मीर में सेब उत्पादकों के लिए एक योजना की शुरुआत के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी को भी किसानों को परेशान नहीं करना चाहिए और अगर कोई इसमें संलिप्त पाया गया तो उस व्यक्ति को तुरंत दंडित किया जाएगा। मलिक ने कहा, ‘‘जो लोग किसानों को धमकी दे रहे हैं, उन्हें हम तुरंत दंडित करेंगे। इसलिए किसी को भी किसानों को धमकी नहीं देनी चाहिए या उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए। अगर कोई किसान अपना उत्पाद नहीं बेचना चाहता है तो हम उसे बाध्य नहीं करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगर वह बेच रहा है और आप उसे धमकी दे रहे हैं तथा उसकी दो वर्ष की बेटी पर भी गोली चला रहे हैं तो आप ज्यादा समय तक नहीं बच सकते।’’

 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America