छत्तीसगढ़ में जबरन धर्म परिवर्तन और मानव तस्करी के आरोप में दो ननों समेत तीन गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2025

छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर कथित मानव तस्करी और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में दो ननों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान सुकमान मंडावी और नन प्रीति मैरी तथा वंदना फ्रांसिस के रूप में हुई है, जिन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई स्थानीय बजरंग दल पदाधिकारी की शिकायत के बाद की गई, जिसमें तीनों पर नारायणपुर की तीन लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराने और उनकी तस्करी करने का आरोप लगाया गया था।

अधिकारी ने बताया कि लड़कियों के बयान और तीनों आरोपियों से पूछताछ के बाद छत्तीसगढ़ धर्म परिवर्तन अधिनियम और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जीआरपी अधिकारी ने कहा, लड़कियों ने बताया कि नन उन्हें नौकरी का झांसा देकर उत्तर प्रदेश के आगरा ले जा रही थीं। लड़कियों ने बताया कि मंडावी उन्हें दुर्ग रेलवे स्टेशन ले आई थीं, जहां से उन्हें दोनों ननों के साथ आगरा जाना था

इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार की गईं राज्य की ननों के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।

केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि विजयन ने प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजकर इस मामले में सीधे हस्तक्षेप करने की मांग की है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बयान में कहा गया है कि विजयन ने प्रधानमंत्री मोदी से इस मामले में सीधे हस्तक्षेप करने और मामले में पारदर्शी एवं निष्पक्ष कार्यवाही सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री