मध्य प्रदेश के सागर जिले में तीन बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2023

मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना में बृहस्पतिवार को दो भाइयों समेत तीन बच्चों की एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। आगासौद पुलिस स्टेशन की निरीक्षक मैना पटेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राजेश आदिवासी के बेटे संजय (6) और दीपक (7) और महेंद्र आदिवासी की बेटी मानवी की उनके स्कूल के ठीक पीछे छह फुट पानी से भरे गहरे गड्ढे में नहाते समय मौत हो गई।

पटेल ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर बहरी गांव में हुई। मामला तब सामने आया जब एक महिला ने गड्ढे के पास कपड़े पड़े हुए देखे और पुलिस और आसपास के लोगों को सूचित किया। उन्होंने बताया, ‘‘यह घटना 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच हुई। शवों को बाहर निकाल लिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

BJP ने भारत के संस्थागत ढांचे पर कब्ज़ा कर लिया है, राहुल गांधी ने जर्मनी से केंद्र पर नया हमला बोला

गुरुग्राम फार्महाउस में अवैध शराब पार्टी, 16 नाइजीरियाई समेत 18 लोग गिरफ्तार

मनरेगा को बदलना ‘ऐतिहासिक गलती’ है, सचिन पायलट ने नई योजना VB-G RAM G का किया विरोध

Jagannath Rath Yatra Row | परंपरा से खिलवाड़! पुरी जगन्नाथ मंदिर ने PM मोदी का खींचा ध्यान, बेवक्त रथ यात्रा रोकने की अपील