भोपाल के बाल चिकित्सालय में आग लगने से चार बच्चों की मौत, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने व्यक्त किया शोक

By रेनू तिवारी | Nov 09, 2021

भोपाल। भोपाल के एक अस्पताल में आग लगने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कमला नेहरू चिल्ड्रन हॉस्पिटल की विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में सोमवार देर रात आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सरकार को इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश देने पड़े।चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है और वार्ड के अंदर की स्थिति को "बहुत डरावना" बताया।

भोपाल के  बाल चिकित्सालय अस्पताल में लगी आग, 4 बच्चों की जलकर मौत

भोपाल के सरकारी कमला नेहरु बाल चिकित्सालय (हमीदिया अस्पताल परिसर) में सोमवार रात को अस्पताल की तीसरी मंजिल के वार्ड में आग लगने से वहां भर्ती चार बच्चों की मौत हो गई।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया शोक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ अस्पताल के बाल वार्ड में आग की घटना बेहद दुखद है। बचाव कार्य तेजी से हुआ, आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश पहले से गंभीर रुप से बीमार होने पर भर्ती तीन बच्चों को नहीं बचाया जा सका।’’

इसे भी पढ़ें: परमबीर सिंह से जुड़े जबरन वसूली के मामले में CID ने दो पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया

 सीएम ने उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए

उन्होंने कहा कि भोपाल के कमला नेहरु अस्पताल के बाल वार्ड में आग की घटना दुखद है। घटना की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान द्वारा की जाएगी। भोपाल स्थित सरकारी कमला नेहरु बाल चिकित्सालय (हमीदिया अस्पताल परिसर) में सोमवार रात को आग लग गई।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ जघन्य अपराधों में भारी वृद्धि के कारण किसी व्यक्ति को दोषी ठहराना विवेकपूर्ण नहीं : न्यायालय

घटना स्थल पर था भयानक मंजर 

परिवार के लोग अपने बच्चों की तलाश में अस्पताल के बाहर नजर आए। फतेहगढ़ दमकल केंद्र के प्रभारी जुबेर खान ने बताया कि सोमवार रात करीब नौ बजे अस्पताल की इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। मौके पर दमकल की करीब 8-10 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

फतेहगढ़ दमकल थाना प्रभारी जुबेर खान ने बताया कि आग रात करीब नौ बजे लगी और आग बुझाने के लिए दमकल की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।उन्होंने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है।

एसएनसीयू में कुल 40 बच्चों को भर्ती कराया गया था। इनमें से 36 का अलग-अलग वार्डों में इलाज चल रहा था। चौहान ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा कि बचाव अभियान तेज था और आग पर अब काबू पा लिया गया है। 

प्रमुख खबरें

ONGC ने मुंबई हाई से उत्पादन बढ़ाने के लिए तकनीकी मदद मांगी

Chicago Exchange की तेजी से तेल तिलहन कीमतें सुधरी, Punjab में कपास बुवाई का रकबा घटा

संसदीय दल की बैठक में पहुँचे Chandrababu Naidu ने प्रधानमंत्री Modi की जमकर तारीफ की

JDU ने बीजेपी को दिया समर्थन, NDA के साथ पूरे 5 साल रहने का Nitish Kumar ने दिलाया विश्वास