ओडिशा के कटक में मालगाड़ी के तीन डब्बे पटरी से उतरे, कोई घायल नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2025

ओडिशा में कटक रेलवे स्टेशन के पास एक यार्ड में सोमवार को मालगाड़ी के तीन खाली डब्बे पटरी से उतर गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने कहा कि सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास मालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण यार्ड में लूप लाइन प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि मशीनों, सामग्री और कर्मियों के साथ एक राहत ट्रेन को पहले ही घटनास्थल भेज दिया गया है और यार्ड में लूप लाइन को जल्द बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य लाइन (भद्रक-कटक-विशाखापत्तनम) पर परिचालन निर्बाध जारी है। पारादीप की ओर ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित नहीं हुआ है।

प्रमुख खबरें

हैदराबाद में The Raja Saab के गाने के लॉन्च पर अभिनेत्री Nidhi Agarwal की सुरक्षा पर सवाल, बेकाबू भीड़ ने घेरा

ये छोटे सूअर...देसी अंदाज में Europe के नेताओं पर बुरी तरह भड़के पुतिन

Ashes: Joe Root के खिलाफ Pat Cummins का शानदार प्रदर्शन जारी, टेस्ट में 12वीं बार किया आउट

27 दिसंबर को बुलाई गई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर होगी चर्चा