न्यू Mexico में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, छह अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2023

उत्तर-पश्चिमी न्यू मैक्सिको के एक समुदाय में कम से कम तीन बंदूकों से लैस 18 वर्षीय किशोर ने वाहनों तथा मकानों पर सोमवार को अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो पुलिस अधिकारियों सहित छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोलीबारी पूर्वाह्न करीब 11 बजे फोर कॉर्नर के पास हुई। फार्मिंग्टन के पुलिस प्रमुख स्टीव हेब्बे ने सोमवार रात जारी एक वीडियो में कहा कि गोलीबारी की सूचना मिलने पर अधिकारी कुछ ही मिनट में मौके पर पहुंचे और हमलावर को मार गिराया। उन्होंने बताया कि हमलावर के पास कम से कम तीन हथियार थे, जिसमें ‘‘एआर-स्टाइल राइफल’’ भी शामिल है।

हमलावर और हताहत हुए लोगों की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। जांचकर्ता हमले के पीछे का मकसद पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हमलावर के परिवार वालों से भी पूछताछ जारी है। गवर्नर मिशेल लुजन ग्रिशाम ने एक बयान में कहा कि वह हताहत हुए लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रही हैं। उन्होंने कहा कि घटना ‘‘ एक और बार इस बात को रेखांकित करती है कि कैसे बंदूकी हिंसा हमारे राज्य और हमारे देश में हर दिन जिंदगियां बर्बाद कर रही है।

प्रमुख खबरें

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप

Rajasthan: 1.2 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त; तीन लोग गिरफ्तार