मुख्य सचिव से हाथापाई का मामला: सिसोदिया से तीन घंटे तक पूछताछ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2018

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित हाथापाई के संबंध में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आज करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। अतिरिक्त डीसीपी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक दल द्वारा सिसोदिया के मथुरा रोड स्थित आधिकारिक आवास में पूछताछ के बाद पुलिस ने कहा कि वह उपमुख्यमंत्री के जवाब से ‘‘संतुष्ट’’ है और अगर जरुरत पड़ी तो उनसे दोबारा पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि सिसोदिया से करीब 125 सवाल पूछे गए। 

 

सिंह ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस ने करीब 165 मिनट तक उपमुख्यमंत्री से पूछताछ की। एक बार जब जांच पूरी हो जाएगी तो अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उन्होंने कुछ सवालों के जवाब नहीं दिए और हमारा जांच दल उन पर विचार करेगा। अभी जांच महत्वपूर्ण स्तर पर है। अगर जरुरत पड़ी तो उपमुख्यमंत्री से दोबारा पूछताछ की जाएगी।’’ पुलिस ने कहा कि सिसोदिया ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि बैठक केजरीवाल ने बुलाई थी और उन्होंने वहां विधायकों को बुलाने का भी फैसला किया था। इस बीच, सिसोदिया के वकील बी एस जून ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने करीब 60-70 सवाल पूछे और पुलिस जवाबों से पूरी तरह संतुष्ट है। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA