दक्षिण पूर्व एशिया में परिचालन तैनाती के तहत भारत के तीन नौसैनिक जहाज वियतनाम पहुंचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2025

दक्षिण पूर्व एशिया में नौसेना की परिचालन तैनाती के तहत तीन भारतीय नौसैनिक जहाज - दिल्ली, शक्ति और किल्टन - वियतनामी बंदरगाह पहुंच गए हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह यात्रा भारत-वियतनाम रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नियम-आधारित समुद्री व्यवस्था को आगे बढ़ाने में ‘एक और मील का पत्थर’ साबित होगी।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े में शामिल ये जहाज पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर, रियर एडमिरल सुशील मेनन की कमान में 24 जुलाई को वियतनाम के दा नांग के तिएन सा बंदरगाह पहुंचे।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह तैनाती भारत के ‘महासागर’ दृष्टिकोण के अनुरूप है और भारतीय नौसेना की तरजीही साझेदार बनने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

प्रमुख खबरें

मानसिकता और कार्यक्षमता को प्रभावित करती वर्चुअल मीटिंग्स

India-Israel Relationship | जयशंकर और नेतन्याहू ने की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर की चर्चा

Bengaluru में महिला से साइबर ठगों ने दो करोड़ रुपये से अधिक रकम ठग ली

Delhi की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही