Madhya Pradesh के मुरैना में बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2025

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक बस से आगे निकलने की होड़ में मोटरसाइकिल बस की चपेट में आ गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 पर जौरा थाना क्षेत्र के बिलगांव गांव के पास बुधवार देर शाम हुआ।

जौरा थाना प्रभारी दर्शन लाल शुक्ला ने बताया कि मृतकों की पहचान ग्वालियर के इंद्रानगर निवासी रामहेत जाटव (50), भरत जाटव, (35) और भगवान सिंह जाटव (42) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ये तीनों रिश्तेदार थे और वे किसी काम के बाद ग्वालियर लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि बुधवार शाम बिलगांव गांव के पास एक मोड़ पर ट्रक से आगे निकलने की होड़ में मोटरसाइकिल बस की चपेट में आ गई, जिससे उस पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

शुक्ला ने बताया कि हादसे के बाद बस को जब्त कर लिया गया लेकिन चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील