कर्नाटक में कार और बस की आमने-सामने की टक्कर में तीन की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2024

हुब्बली। कर्नाटक के हुब्बली शहर के बाहरी इलाके में एक कार और बस की भिड़त में कार सवार आंध्र प्रदेश के तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर रात अंचतगेरी गांव के पास जब यह दुर्घटना हुई तब कार सवार लोग अपने गृह राज्य जा रहे थे। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि चौथे व्यक्ति का एक अस्पताल के आईसीयू में उपचार किया जा रहा है। 

 

इसे भी पढ़ें: Kerala High Court के मुख्य न्यायाधीश की महाकालेश्वर मंदिर में तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती


भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “ शुरुआती जांच में पता चला है कि दुर्घटना के लिए दोनों ही पक्ष जिम्मेदार हैं। ” उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

प्रमुख खबरें

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा