By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2025
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए ग्रेनेड विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार को खैबर जिले की बारा तहसील में एक स्थानीय व्यक्ति के घर में हुई जिसमें संबंधित व्यक्ति के साथ दो अन्य लोगों की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट में घायल हुए व्यक्ति को डोगरा अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी गई है।