ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की तादाद तीन लाख के पार, अब तक 1,410 मरीजों ने गंवाई अपनी जान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस के 1372 और मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले तीन लाख के पार चले गए। वहीं 17 और संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या 1410 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सभी 30 जिलों से कुल 3,00,140 मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि 1372 नए मरीजों में से 796 मामले पृथक केंद्रों से और शेष संपर्कों का पता लाने के दौरान मिले हैं। अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा 145 मामले खुर्दा जिले से आए हैं जिसमें राजधानी भुवनेश्वर आती है। इसके बाद कटक से 121, नुआपाड़ा से 108 मामले हैं। 

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना के 50,356 नए मामले, 78 लाख से अधिक लोग हो चुके हैं संक्रमण मुक्त 

स्वास्थ्य विभाग ने ट्विटर पर बताया कि कोविड-19 से संक्रमित 17 मरीजों ने दम तोड़ दिया। खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 245 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद गंजाम में 231 और कटक में 118 मरीजों ने दम तोड़ा है। 53 कोविड-19 मरीजों की मौत पहले की बीमारी के कारण हुई है। ओडिशा में 13,503 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 2,85,174 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमित होने की दर 6.14 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि अब तक 48.88 लाख नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 50,385 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई थी।

प्रमुख खबरें

विराट कोहली ने दिए एमएस धोनी के संन्यास के संकेत, सुनहरे पलों को याद कर की माही की तारीफ

ISRO Chief S Somnath ने मंदिरों में पुस्तकालय स्थापित करने की हिमायत की

मल्टी-कैप फंड्स क्या हैं? इसने एक वर्ष में 52 प्रतिशत का रिटर्न कैसे दिया? क्या इसके जरिए बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है?

Kashmir से ज्यादा तो PoK आजाद है, हमें तो यहां...मोदी सरकार पर भड़की महबूबा मुफ्ती