By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2016
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कामयाबी की नयी इबारत लिखने की तैयारी में जुटी कांग्रेस को करार झटका देते हुए उसके तीन विधायक आज बसपा में शामिल हो गये। बसपा के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस विधायक नवाब काजिम अली खां, डॉक्टर मुस्लिम खां और दिल नवाज खां ने बसपा की नीतियों में आस्था जताते हुए पार्टी का दामन थाम लिया है।
उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के विधायक नवाजिश आलम खां के साथ साथ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा भी बसपा में शामिल हो गये हैं। यह पूछे जाने पर कि बसपा में शामिल होने वाले इन नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव का टिकट मिलेगा या नहीं, सिद्दिकी ने कहा कि अभी इस बारे में इंतजार करना होगा। अपने तीन विधायकों का पार्टी छोड़कर बसपा में शामिल हो जाना कांग्रेस के लिए जबर्दस्त झटका है खासकर तब जब वह आगामी विधानसभा चुनाव में खुद को सत्ता में लाने की तैयारी कर रही है।