अमरेली में तीन दिन में शेर के तीन शावकों की मौत, नौ शेरों को चिकित्सा जांच के लिए अलग रखा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2025

अमरेली जिले में तीन दिन में शेर के तीन शावकों की मौत के बाद राज्य वन विभाग ने एहतियात के तौर पर तीन शेरनियों और छह शावकों को अलग कर उनके रक्त के नमूने एकत्र करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राज्य के वन मंत्री मुलुभाई बेरा ने कहा कि शेर के तीन शावकों की मौत हो गई है, जिनमें से दो की मौत 28 जुलाई को तथा एक की मौत 30 जुलाई को हुई। बेरा ने कहा, ‘‘वन अधिकारियों की मदद के लिए जूनागढ़ से पशु चिकित्सकों को तुरंत मौके पर भेजा गया। हमारे वरिष्ठ वन अधिकारी मौके पर आवश्यक कदम उठा रहे हैं।एहतियात के तौर पर, हमने तीन शेरनियों और छह शावकों को अलग कर दिया है। उनके रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही शेर के तीन शावकों की मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

प्रमुख खबरें

ऑपरेशन सिंदूर में हार गया था भारत... कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का विवादित बयान, माफी मांगने से भी किया इनकार, BJP ने दिया तीखा जवाब

पार्टनर से भरण-पोषण का हक नहीं, लिव इन रिलेशनशिप पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बहुत बड़ा आदेश!

PM मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अब तक 28 देशों ने नवाजा

पीएम मोदी, अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए..., राहुल-सोनिया को कोर्ट से राहत के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे