झारखंड में तीन माओवादी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 02, 2022

मेदिनीनगर (झारखंड)|  झारखंड के पलामू जिले में एक जंगल में तलाश अभियान के दौरान प्रतिबंधित संगठन ‘तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी’ (टीएसपीसी) के तीन माओवादियों को गिरफ्तार किया गया।

क वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नक्सलियों को तुरकुन गांव के समीप गिरफ्तार किया गया, जहां गत रविवार को उनके और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिला सशस्त्र पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से यह तलाश अभियान चलाया।

जिले के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए। घटनास्थल से चूड़ियां भी मिली हैं जिससे संकेत मिलता है कि वहां महिला कैडर भी मौजूद थीं।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत