पाक के अशांत बलूचिस्तान में मारे गए तीन आतंकवादी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2016

कराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक प्रतिबंधित संगठन के तीन आतंकवादी मारे गए। कुछ आतंकवादियों के क्वेटा के हजार गंज में छिपे होने की खुफिया रिपोर्टों के आधार पर सुरक्षा बलों ने छापेमारी की जिसमें शुक्रवार रात आतंकवादी मारे गए। फ्रंटियर कोर के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जब फ्रंटियर कोर (एफसी) के जवानों ने उस मकान में छापा मारा जहां आतंकवादी छुपे हुए थे तो उन्होंने जवानों पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए और एफसी के दो जवान घायल हो गए।’’

 

क्वेटा में इस सप्ताह हुए बड़े आतंकी हमले के बाद ये आतंकवादी मारे गए हैं। सिविल अस्पताल के प्रवेश द्वार पर एक आत्मघाती हमलावर के खुद को उड़ा लेने से अधिकतर वकीलों समेत 70 से अधिक लोग मारे गए थे और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!