हरियाणा में कोरोना से तीन और मौत, संक्रमण की संख्या 20 हजार के करीब पहुंची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2020

चंडीगढ़। हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के तीन और मरीजों की मौत हो गई, जिसमें मृतकों की संख्या बढ़कर 290 हो गई, जबकि संक्रमण के 565 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 19,934 तक पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन में कहा गया कि शुक्रवार को रोहतक, अंबाला और फतेहाबाद जिलों में एक-एक मौत हुई। बुलेटिन के अनुसार, फरीदाबाद में शुक्रवार को कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया, हालांकि, गुड़गांव में 111 नए मामले सामने आए हैं। गुड़गांव और फरीदाबाद में कुल मिलाकर 11,686 मामले और 201 मौतें हुई हैं। 14,904 मरीजों के ठीक होने के बाद राज्य में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,740 रह गई है। बुलेटिन में कहा गया कि शुक्रवार को राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 74.77 प्रतिशत है।


प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis