राजस्थान में कोरोना से तीन और मौत, अब तक 443 मरीजों ने तोड़ा दम, संक्रमण के 204 नए मामले दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को तीन और मौत दर्ज की गईं जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 443 हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण के 204 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 19,256 हो गई है जिनमें से 3,461 रोगी उपचाराधीन हैं। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को भरतपुर और झुंझुनू में एक-एक व्यक्तिकी मौत दर्ज की गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 443 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 163 हो गई है, जबकि जोधपुर में 53, भरतपुर में 39, कोटा में 23, अजमेर में 19, बीकानेर में 16 और नागौर में 12 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 30 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। 

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार पर गहलोत का निशाना, कहा- उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त 

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 204 नए मामले सामने आए। इनमें बाड़मेर में 36, बीकानेर में 25, नागौर में 23, जयपुर में 17, डूंगरपुर में 13, जालौर व झुंझुनू में 11-11 और कोटा में आठ नए मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

प्रमुख खबरें

U-19 Asia Cup 2025: समीर मिन्हास की ऐतिहासिक पारी से पाकिस्तान ने भारत को हराया

Gill के बाहर होने से टीम इंडिया की टी20 रणनीति पर संकट? कोच गंभीर के फैसले पर बहस तेज

SBI का होम लोन पोर्टफोलियो ₹10 लाख करोड़ पार, बैंक की सबसे बड़ी यूनिट का नया कीर्तिमान

Elon Musk ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 700 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बने