Rewari Factory Blast । फैक्टरी में विस्फोट मामले में तीन और श्रमिकों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 10

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2024

रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी में पिछले हफ्ते कल-पुर्जे बनाने वाली फैक्टरी के बॉयलर में विस्फोट से घायल हुए तीन और श्रमिकों की शुक्रवार को मौत होने से मृतकों की संख्या 10 हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। धारूहेड़ा थाना के प्रभारी जगदीश चंद ने बताया, ‘‘पीजीआईएमएस अस्पताल, रोहतक में दो श्रमिकों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक श्रमिक की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। घटना में मृतकों की संख्या 10 हो गई है।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: न्यायालय के आदेश के बाद पोनमुडी को राज्यपाल रवि ने मंत्री पद की शपथ दिलाई


पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह विस्फोट 16 मार्च को धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्टरी में हुआ था। घटना में 40 कर्मचारी घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को पीजीआईएमएस अस्पताल में घायलों से मुलाकात की थी। सैनी ने कहा था कि उन्होंने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं और सरकार इसके निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई करेगी। बॉयलर में विस्फोट के मामले में पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज किया था। मामले में ठेकेदार और अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के एक श्रमिक राज कुमार की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री