Balrampur Bus- Truck Collision | बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर, आग लगने से 3 नेपाली यात्रियों की मौत, 24 झुलसे, मचा हड़कंप

By रेनू तिवारी | Dec 02, 2025

बलरामपुर में एक ट्रक और पैसेंजर बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और 24 दूसरे घायल हो गए। घायलों में से छह की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। गौरतलब है कि यह हादसा फुलवरिया बाईपास पर हुआ, जहां सुनौली से दिल्ली जा रही एक पैसेंजर बस (UP 22 AT 0245) को गर्म कपड़े ले जा रहे एक ट्रक (UP 21 DT 5237) ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बस हाई-टेंशन लाइन से टकरा गई, जिससे शॉर्ट सर्किट हो गया और गाड़ी में आग लग गई। टक्कर के कारण कपड़ों से लदे ट्रक में भी आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद बुझाया। बस में सवार ज्यादातर यात्री नेपाल के थे। बस ड्राइवर और कंडक्टर का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

इसे भी पढ़ें: Cyclone Ditwah Update | 'दितवाह' की मार से चेन्नई और आसपास के जिलों में भारी बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त, मुआवजे का ऐलान

 

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात करीब दो बजे सोनौली से दिल्ली जा रही नेपाली यात्रियों से भरी एक बस फुलवरिया बाईपास पर एक कंटेनर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर बिजली के ट्रांसफार्मर से जा टकरायी। इससे बस में आग लग गई। इस घटना में तीन यात्रियों की झुलसकर मौत हो गयी।

इसे भी पढ़ें: Delhi Pollution | दिल्ली की हवा बनी हुआ है 'काल'! आनंद विहार-गाजीपुर में AQI हुआ 383 पार, स्मॉग का डेरा

 

उन्होंने बताया कि घटना में 24 अन्य यात्री भी झुलस गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से छह की गंभीर हालत के मद्देनजर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। जिलाधिकारी विपिन जैन ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है। इसके अलावा कुछ लोग मामूली तौर पर जख्मी थे उन्हें दिल्ली एवं नेपाल के लिए रवाना किया जा रहा है। हादसे में घायल लोगों को ले जाने के लिए वाहन एवं टिकट की व्यवस्था करा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन घायलों के परिवारों से संपर्क बनाए हुए है। उन्हें हरसंभव सहायता दी जा रही है।

प्रमुख खबरें

आर्थिक तंगी, घर खाली करने के दबाव के कारण परिवार के सदस्यों के आत्महत्या करने का संदेह: पुलिस

संविधान कमजोर कर रही मोदी सरकार, सामाजिक न्याय के लाभ पलटे गए: खरगे

Haryana: भिवानी में ‘बॉडीबिल्डर’ की हत्या मामले में बेंगलुरु से तीन लोग गिरफ्तार

Gujarat: बनासकांठा में भीड़ ने पुलिस और वन अधिकारियों पर हमला किया, 47 घायल