गंगा नदी में नहाते समय पांच किशोरों में से तीन की डूबने से मौत, दो लापता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2024

बलिया। जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखिया घाट के पास गंगा नदी में शुक्रवार दोपहर में नहाने के लिए उतरे पांच किशोरों में से तीन की डूबने से मौत हो गई जबकि दो लापता हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने तीन किशोरों का शव बरामद कर लिया है, जबकि लापता दो अन्य किशोरों की तलाश जारी है। 


पुलिस के अनुसार, हल्दी थाना क्षेत्र के पचरूखिया घाट (हुकुमछपरा काली मंदिर) पर गंगा नदी में शुक्रवार दोपहर में निर्मल चोपड़ा (14) , सिंटू राम (15),शनि कुमार (14),रवि कुमार (14) और अभिषेक (13 वर्ष) स्नान कर रहे थे, लेकिन आचानक वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद उस्मान ने बताया कि सिंटू, शनि और रवि का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दो अन्य लापता किशोरों की तलाश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

एपस्टीन फाइल्स को लेकर ट्रंप प्रशासन पर बवाल, अमेरिकी न्याय विभाग पर गंभीर आरोप

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप