मणिपुर में जबरन वसूली के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2025

मणिपुर के काकचिंग और इंफाल पूर्व जिले में सुरक्षाबलों ने जबरन वसूली के आरोप में प्रतिबंधित संगठन के एक सदस्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक प्रतिबंधित संगठन कंगलेईपाक पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी (पीआरईपीएके)-प्रो के एक कार्यकर्ता को मंगलवार को काकचिंग जिले के ऐहंग गांव से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कहा, ‘‘पीआरईपीएके-प्रो संगठन का कार्यकर्ता काकचिंग जिले के वांगू चैरेल और पंगलताबी इलाकों में और उसके आसपास जबरन वसूली की गतिविधियों में सीधे तौर पर शामिल है।’’

उसने बताया कि इंफाल पश्चिम जिले के सेकमाई क्षेत्र में वाहनों से जबरन वसूली की गतिविधियों में भूमिगत संगठनों की मदद करने में शामिल दो लोगों को सोमवार को इंफाल पूर्व जिले के वांगखेई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

सुरक्षाबलों ने मंगलवार को इंफाल पश्चिम जिले के साजिरोक से तलाश अभियान के दौरान पांच आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद का जखीरा भी जब्त किया। पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान एक एसएलआर और एक मैगजीन, सिंगल बैरल बंदूक, नौ एमएम की तीन पिस्तौल और तीन मैगजीन, गोला-बारूद, एक हथगोला, चार स्मोक ग्रेनेड और अन्य सामान जब्त किया गया।

प्रमुख खबरें

मनरेगा को बदलना ‘ऐतिहासिक गलती’ है, सचिन पायलट ने नई योजना VB-G RAM G का किया विरोध

Jagannath Rath Yatra Row | परंपरा से खिलवाड़! पुरी जगन्नाथ मंदिर ने PM मोदी का खींचा ध्यान, बेवक्त रथ यात्रा रोकने की अपील

गुजरात की GIFT City में शराबबंदी खत्म, सरकार ने दी पीने और पिलाने की अनुमति, परमिट की जरूरत खत्म

Delhi Dwarka Murder Case | दिल्ली के द्वारका में महिला की गला घोंटकर हत्या, लापता पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज