नागपुर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, एक घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2025

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक एक स्कूटर को टक्कर मारने के बाद एक ट्रक से जा भिड़ी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना न्यू काटोल नाका पर दोपहर करीब तीन बजे हुई। उन्होंने बताया कि मिनी ट्रक का चालक एक अन्य वाहन से आगे निकलने का प्रयास कर रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

अधिकारी के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान नागपुर जिले के कलमेश्वर तहसील निवासी रमेश देहानकर (52), रोशन टेकाम (25) और मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले रामकृष्ण मंसाराम (25) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि मिनी ट्रक की टक्कर से स्कूटर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका मायो अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अधिकारी के अनुसार, हादसे के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और मिनी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली और लखनऊ की लड़ाई यहां तक..., CM Yogi के दो नमूने वाले कटाक्ष पर अखिलेश यादव का पलटवार

UGC NET Exam 2025 : जल्द जारी होंगे दिसंबर परीक्षा के एडमिट कार्ड, जानें कैसे करें डाउनलोड

स्मृति मंधाना ने रचा नया इतिहास, महिला T20 में 4000 रन बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनीं

Pawan Singh जाएंगे राज्यसभा? नितिन नवीन के लिए ये है BJP का प्लान