By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2024
हरियाणा में जींद के भम्भेवा गांव में एक कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से जाति सूचक गाना बजाने का विरोध करने कुछ लोगों ने हमला किया जिसमें दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए।
पिल्लूखेड़ा थाने की पुलिस ने घायलों की शिकायत पर तीन लोगों को नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाने के जांच अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि गांव के जयप्रकाश नामक एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उनके पडोसी पुनीत के घर में कार्यक्रम में डीजे पर जाति विशेष को लेकर गाना बजाया जा रहा था और जब उसके भतीजे आशीष ने आपत्ति जताई एवं गाना बंद करने के लिए कहा तब पुनीत एवं उसके साथियों ने उन लोगों पर हमला किया।
सिंह के अनुसार इस हमले में जयप्रकाश, उसके भतीजे आशीष तथा भाई रणबीर को चोटें आई। उनके मुताबिक पुलिस ने जयप्रकाश की शिकायत पर पुनीत, संजय, रवींद्र को नामजद कर और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।