पुणे मेडिकल कॉलेज के तीन छात्र जूनियर चिकित्सकों से रैगिंग के आरोप में निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2025

 पुणे स्थित राजकीय बी.जे. मेडिकल कॉलेज के परास्नातक के तीन छात्रों को जूनियर चिकित्सकों के साथ ‘रैगिंग’ करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया और उन्हें छात्रावास से निकाल दिया गया है।

संस्थान के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। ससून जनरल अस्पताल से संबद्ध मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एकनाथ पवार ने बताया कि कॉलेज ने अस्थि रोग विभाग में परास्नातक के दूसरे वर्ष के तीन छात्रों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की।

कॉलेज के सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरोपियों ने अपने विभाग के चार जूनियर छात्रों को निशाना बनाया और उन्हें मानसिक रूप से और कभी-कभी शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया यहां तक कि छात्रों को धमकियां भी दीं।

पवार ने कहा, ‘‘छात्रों के अभिभावकों ने सबसे पहले मुंबई में मंत्रालय (राज्य सचिवालय) से संपर्क किया और सोमवार को कॉलेज प्रशासन को शिकायत मिली। हमने मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई और जांच के आधार पर परास्नातक के तीन छात्रों को निलंबित कर दिया गया और उन्हें छात्रावास से निकाल दिया गया।’’ उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

पंचायत से पालिर्यामेंट तक भगवा लहराएगा, नितिन नबीन ने राहुल गांधी को बताया पार्ट टाइम पॉलिटिशियन, बोले- राजनीति में कोई शॉर्टकट नहीं

Priyanka Gandhi Vadra को PM उम्मीदवार बनाने की माँग ने पकड़ा जोर, Rahul Gandhi की लगातार विफलता से परेशान हैं Congress Leaders!

गैंगस्टर विकास दुबे पर आधारित वेब सीरीज ‘यूपी 77’ की रिलीज रोकने की याचिका पर नोटिस जारी

Lipstick लगाने से पहले यह 1 चीज लगा लें, सर्दियों में नहीं फटेंगे होंठ