By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2023
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात को हुई जब आकाश (19), विवेक (20) और अमरेश (20) मोटरसाइकिल से गोंडा की तरफ आ रहे थे। तीनों बलरामपुर जिले के चमरूपुर के निवासी थे।
उन्होंने बताया कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी चालक को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।