जर्मन कंपनी थाइसेनक्रुप के परामर्श बोर्ड के प्रमुख ने दिया इस्तीफा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2018

बर्लिन। जर्मन कंपनी थाईसेनक्रुप के परामर्श बोर्ड के प्रमुख अलरिक लेहनर ने इस्तीफा दे दिया है। ऐसा उन्होंने शेयरधारकों के साथ विवाद के बाद किया है। उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरूआत में थाइसेनक्रुप ने अपने इस्पात कारोबार का भारत के टाटा समूह के साथ विलय कर लिया था जिसके बाद कंपनी के हेनरिक हेइसिंगर ने अचानक से अपना इस्तीफा दे दिया था और 72 वर्षीय अलरिक लेहनर ने उनका समर्थन किया था।

लेहनर ने टाटा के साथ विलय का विरोध किया था।  थिससेनकुर्प सक्रिय निवेशकों जैसे निवेश फर्म सेवियन, 18 प्रतिशत शेयरधारक और व्यापार दैनिक हैंडल्सब्लैट ने दबाव डाला है कि लेहनेर टाटा विलय के खिलाफ मतदान करने वाले दो सलाहकार बोर्ड सदस्यों में से एक थे। लेहनेर ने पिछले हफ्ते जर्मन प्रेस को बताया कि कार्यकर्ता शेयरधारकों ने हेज़िंगर पर "मनोवैज्ञानिक आतंकवाद" लगाया था।

 

 

प्रमुख खबरें

Paris Olympics 2024: कौन है स्टार एथलीट MR Poovamma? जो डोप में फंसी, बैन लगा लेकिन टूटी नहीं और बनी सब के लिए उदाहरण

राजस्थान के कई इलाकों में लू चलने की चेतावनी, तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान

Gautam Adani ने अहमदाबाद में किया मतदान, वोट डालने के बाद ये बोले दिग्गज उद्योगपति

Ananya Birla ने बड़ी घोषणा करते हुए चुना बिजनेस, भारी मन से अपने पैशन को कहा अलविदा