मप्र के सतपुड़ा अभयारण्य में बाघ की मौत, आपसी लड़ाई का संदेह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2025

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा बाघ अभयारण्य (एसटीआर) में एक बाघ मृत पाया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी और संदेह जताया है कि आपसी द्वंद्व में यह घटना हुई होगी।

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 11 से 12 साल के बाघ टी-66 को मंगलवार को एक गश्ती दल ने अभयारण्य के लगदा बीट में मृत पाया, जिसके बाद उन्होंने उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दी।

एसटीआर की उप निदेशक ऋषिभा सिंह नेताम ने कहा कि वनकर्मियों और पशु चिकित्सकों द्वारा घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान, अवैध शिकार का कोई संकेत नहीं मिला और बाघ के शरीर के सभी अंग सही सलामत थे।

अधिकारी ने कहा, मौत का कारण प्रथम दृष्टया इलाके में किसी अन्य बाघ के साथ लड़ाई होना प्रतीत होता है। अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक जांच के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार तेंदुए के विसरा को सील कर दिया गया है।

नेताम ने बताया कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार शव का निस्तारण कर दिया गया। मध्यप्रदेश में नौ टाइगर रिजर्व हैं, जिनमें कान्हा, बांधवगढ़, सतपुड़ा, पेंच और पन्ना शामिल हैं। एनटीसीए और भारतीय वन्यजीव संस्थान (नवीनतम जनगणना) के अनुसार मध्यप्रदेश देश में सबसे अधिक 785 बाघों का घर है। इसके बाद कर्नाटक (563) और उत्तराखंड (560) का स्थान है।

प्रमुख खबरें

अचानक शुरू हो गए भीषण हवाई हमले, F-16 रॉकेट से हमला, देश छोड़कर भागे लोग, जंग में कूदे ट्रंप

IndiGo Crisis: PMO बैठक के बाद 500 उड़ानें हटाने का फैसला, ₹829 करोड़ रिफंड और 4,500 बैग लौटाए गए

UP में कोडीन कफ सिरप रैकेट के खिलाफ बड़ा एक्शन, SIT गठित, 32 गिरफ्तार

स्टारलिंक वाइस प्रेसिडेंट लॉरेन ड्रेयर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात, सैटेलाइट-आधारित लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर हुई चर्चा