टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 ने पहले दिन की बंपर कमाई, तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड

By रेनू तिवारी | Mar 07, 2020

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज था। फिल्म के ट्रेलर में काफी दमदार एक्शन दिखाए गये थे। ट्रेलर को मिली प्रतिक्रिया के अनुसार यह कयास लगाय गये कि फिल्म अच्छी कमाई कर सकती हैं। फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरी और फिल्म ने पहले दिन 18 करोड़ की कमाई की है। 

इसे भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ से निवेदन है एक्शन के साथ थोड़ी एक्टिंग भी सीख लें, जानें कैसी है बागी 3

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी 3 का कमाल देखने को मिला। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 17-18 करोड़ की कमाई कर ली है। कोरोना वायरस के चलते भी फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई कर ली है। हालांकि फिल्म को कुछ खास अच्छे रिव्यू नहीं मिले है। फिल्म के ग्राफिक्स और चमत्कारी एक्शन की वजह से फिल्म को ट्रोल भी किया गया। फिल्म में टाइगर श्रॉफ ने अच्छा काम किया है इस लिए उनकी तारीफ भी हुई है। 

इसे भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ का अगला धमाका, बागी 3 की रिलीज से पहले शेयर किया Heropanti 2 का पोस्टर

आपको बता दें कि फिल्म बागी 3 को भारत में सिर्फ भारत में 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और ओवरसीज में इसे 1100 स्क्रीन्स मिले हैं। बागी 3 से पहले बागी का पहला और दूसरा पार्ट भी आ चुका है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। बागी 3 से भी काफी उम्मीदें थे लेकिन इस बार टाइगर की फिल्म बागी 3 का कहानी काफी कमजोर है। फिल्म के एक्शन पर ज्यादा ध्यान दिया गया है न कि कहानी पर। किसी भी फिल्म को अच्छा बनाने के लिए एक अच्छी कहानी का होना बेहद जरूरी है।

प्रमुख खबरें

India Russia के रिश्तों में नई रफ्तार; President Putin ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापार में सहयोग देने का किया वादा

अमित शाह ने स्वदेशोत्सव 2025 का किया उद्घाटन, आत्मनिर्भर भारत के विजन को मिला नया मंच

रूस का भारत को तेल की गारंटी: पश्चिमी दबाव बेअसर, पुतिन ने किया अहम वादा

23rd India-Russia Summit में मोदी–पुतिन की बड़ी घोषणाएँ, Vision 2030 पर हस्ताक्षर