Tilak Varma पूरी तरह फिट, न्यूजीलैंड सीरीज़ और टी20 वर्ल्ड कप खेलने को तैयार

By Ankit Jaiswal | Jan 08, 2026

भारतीय क्रिकेट टीम और हैदराबाद के प्रशंसकों के लिए राहत की खबर सामने आई है। बता दें कि हैदराबाद क्रिकेट टीम के कोच डीबी रवि तेजा ने साफ किया है कि स्टार टी20 बल्लेबाज़ तिलक वर्मा पूरी तरह ठीक हैं और जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार होंगे हैं। उन्होंने यह भी खारिज किया कि तिलक के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का कोई खतरा है।


गौरतलब है कि तिलक वर्मा का अगला अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज़ है, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से नागपुर में होनी है। मौजूद जानकारी के अनुसार, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा था कि हालिया सर्जरी के चलते उनकी उपलब्धता पर सवाल खड़े हो सकते हैं, लेकिन कोच ने इन आशंकाओं को पूरी तरह निराधार बताया है।


डीबी रवि तेजा ने बताया कि तिलक की सर्जरी बेहद मामूली थी और इसमें घबराने जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि बुधवार को राजकोट में हुई यह सर्जरी टेस्टिकुलर टॉर्शन से जुड़ी थी, जो हैदराबाद और बंगाल के मैच के दौरान लगी चोट के कारण करानी पड़ी। कोच के मुताबिक, तिलक तीन से चार दिनों में पूरी तरह फिट हो जाएंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज़ में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।


उन्होंने यह भी कहा कि तिलक फिलहाल टीम के साथ ही हैं और हैदराबाद लौटेंगे। कोच का मानना है कि अगर टीम की स्थिति बेहतर होती तो तिलक जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में भी खेल सकते थे, लेकिन नॉकआउट की दौड़ से बाहर होने के कारण कोई जोखिम नहीं लिया गया।


बता दें कि गुरुवार शाम को खुद तिलक वर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी सेहत को लेकर सकारात्मक संदेश दिया। उन्होंने लिखा कि वह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे, जिससे फैंस का भरोसा और मजबूत हुआ हैं।


गौरतलब है कि विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद का प्रदर्शन औसत रहा और टीम सात में से सिर्फ दो मुकाबले जीत पाई। तिलक ने टूर्नामेंट में केवल दो मैच खेले, लेकिन चंडीगढ़ के खिलाफ 109 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी फॉर्म का संकेत जरूर दिया हैं।

प्रमुख खबरें

Indian Railways का बड़ा फैसला, Aadhaar लिंक वालों को Ticket Booking में मिलेगी प्राथमिकता

Assam में जनसंख्या विस्फोट? Himanta Sarma का दावा- Census 2027 में 40% आबादी बांग्लादेशी होगी

Delhi Airport पर लगभग आठ करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त; दो यात्री गिरफ्तार

आरोग्य मंदिर से Electric Bus तक, CM Rekha Gupta ने बताया Delhi का फ्यूचर प्लान, बोलीं- Budget की कमी अब बहाना नहीं