Donald Trump के बार बार मना करने पर भी नहीं मानें Tim Cook, भारत के इस शहर में खोलने जा रहे तीसरा स्टोर

By रितिका कमठान | May 30, 2025

एप्पल भारत में अपनी पकड़ को मजबूत करने की तैयारी में है। भारत में लगातार एप्पल अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। कंपनी जल्द ही बेंगुलरु के फोनिक्स मॉल ऑफ एशिया, हेब्बल में अपना तीसरा रिटेल स्टोर खोलने की तैयारी में है। ये जानकारी बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट में दी गई है। भारत में अपनी पैठ मजबूत करने की दिशा में एप्पल ये कदम उठा रहा है।

 

जानें स्टोर के बारे में

बेंगलुरु में खुलने वाला यह नया स्टोर 8,000 स्क्वायर फीट में फैला होगा जो कि दिल्ली के एप्पल स्टोर के बराबर ही है। मुंबई के फ्लैगशिप स्टोर से ये स्टोर साइज में थोड़ा छोटा है। हालांकि इस स्टोर में कई खासियतें भी है। इन खासियतों की बदौलत ये एप्पल स्टोर काफी अलग बनता है। इसमें मीनिमल डिजाइन, काले टी-शर्ट में ट्रेन्ड स्टाफ और कांच की भरमार की गई है।

 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल ने बेंगलुरु में ये जगह 10 साल के लिए लीज पर ली है। शुरुआती तीन वर्षों तक कंपनी कमाई का दो फीसदी किराए के तौर पर देगी और बाद में ये दर 2.5 फीसदी बढ़ेगी। बता दें कि एप्पल कंपनी द्वारा ली गई जगह के लिए लीज की शुरुआत 8 नवंबर 2024 से हुई है। इस लीज के लिए कंपनी को किराया आठ अगस्त 2025 से देना होगा। यानी आगामी कुछ दिनों में इस स्टोर को कस्टमर्स के लिए खोला जाएगा।

 

इस स्टोर को खोलने को एप्पल की बड़ी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। भारत में लंबे समय तक बने रहने के उद्देश्य से एप्पल ये स्टोर खोलने जा रहा है। कंपनी के सीईओ टिम कुक पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि कंपनी भारत में चार और रिटेल स्टोर खोलने वाली है। ये स्टोर पुणे, दिल्ली और एनसीआर में होंगे। बता दें कि एप्पल ने सबसे पहले वर्ष 2023 में मुंबई और दिल्ली में अपने स्टोर शुरु किए थे। सिर्फ यही नहीं एप्पल अब भारत में सिर्फ स्टोर्स ही नहीं खोल रहा बल्कि मैन्यूफैक्चरिंग हब भी बन रहा है। एप्पल के कई आईफोन में अब से मेड इन इंडिया का टैग होगा जो कि अमेरिका में भी बिकेंगे। 

 

अमेरिका में टैरिफ वॉर

हालांकि ये भी माना जा रहा है कि एप्पल के लिए कुछ भी आसान नहीं है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चेतावनी दे चुके हैं कि अगर एप्पल के फोन का निर्माण अमेरिका में नहीं हुआ तो उनसे 25 फीसदी टैक्स वसूला जाएगा। इस टैक्स के कारण एप्पल को फिर से अमेरिका में निर्माण करने के लिए सोचना पड़ सकता है। हालांकि ट्रंप की धमकियों के बाद भी एप्पल की रफ्तार कम नहीं हो रही है। एप्पल लगातार मेड इन इंडिया फोन का निर्माण कर रहा है जिससे ये पता चलता है कि एप्पल भारत में ही भविष्य देख रहा है।

प्रमुख खबरें

VB-G RAM G Bill: शशि थरूर का केंद्र सरकार पर कटाक्ष: राम का नाम बदनाम ना करो

Shiksha Adhishthan Bill: धर्मेंद्र प्रधान बोले- विश्वविद्यालयों के नियमन, मानक निर्धारण और प्रत्यायन में एकरूपता लाने की आवश्यकता

Sansad Diary: G Ram G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष ने गांधी जी का नाम हटाने का किया विरोध

PM Modi Ethiopia Visit: जॉर्डन के बाद इथियोपिया पहुंचे पीएम मोदी, PM अली ने गले लगाकर किया स्वागत