त्योहारों में घर को सजाने के लिए फॉलो करें ये डेकॉर टिप्स, देखते रह जाएंगे लोग

By प्रिया मिश्रा | Oct 25, 2021

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। अगले महीने दीपावली का त्योहार है। इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं और आपस में खुशियाँ शेयर करते हैं। ऐसे में हर कोई अपने घर को ऐसे सजाना चाहता है कि सब लोग देखते रह जाएं। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में अपने घर को नए अंदाज़ में सजाना चाहते हैं तो आज का यह लेख जरूर पढ़ें। आज के इस लेख में हम आपको त्योहारों में घर को सजाने की कुछ आसान टिप्स देने जा रहे हैं - 

इसे भी पढ़ें: इन ट्रेंडी डेकॉर आइडियाज से अपने किचन को दें नया लुक

लाइट से सजाएँ अपना घर 

कोई भी त्योहार या खास मौका रौशनी और जगमगाती लाइटों के बिना अधूरा है। दिवाली के खास मौके पर आप अपने घर को फेयरी लाइट्स या एलईडी लाइट्स से सजा सकते हैं। इसके अलावा आप घर को सजाने के लिए पेंडेंट लाइट्स या हिडन लाइट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे आप अपने घर के खूबसूरत हिस्से को हाईलाइट कर सकते हैं। 

 

रंगों का करें इस्तेमाल  

आप दिवाली या त्योहारों के खास मौके पर आप घर को सजाने के लिए अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप घर को एक फेस्टिव लुक दे सकते हैं। घर के कमरों के पर्दों से लेकर बेडशीट, पिलो कवर और कुशन कवर के लिए रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप कमरे में पॉलीस्टर या ओलेफिन कार्पेट बिछा कर अपने घर को एक रॉयल लुक दे सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: यह वॉल आर्ट आईडियाज पूरी तरह से बदल देंगे आपके घर का लुक

मंदिर को सजाएँ 

त्योहारों के खास मौके पर आप अपने मंदिर को फूलों, रंगोली और दीयों से सजा सकते हैं। आप रंगीन कागज से मंदिर को सजाने के लिए झालर बना सकते हैं। इसके अलावा आप मिट्टी के सजावटी सामानों से मंदिर की सजावट कर सकते हैं। 

 

नए बर्तनों का इस्तेमाल करें

त्योहारों के मौके पर घर मेहमानों से भरा रहता है। ऐसे में यह एक ऐसा समय होता है जब हम अपने किचन में नए कटलरी और बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं। आप त्योहार के मौके पर अपनी महँगी कटलरी सेट और डिनर सेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। डाइनिंग टेबल पर रखा नया डिनर सेट भी आपको फेस्टिव फील देगा।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला