फेस्टिव सीजन में परफेक्ट लुक के लिए ऐसे करें अपना मेकअप, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

By प्रिया मिश्रा | Aug 09, 2022

सावन का महीना शुरू होते ही त्योहारों का सीजन भी शुरू हो जाता है। रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे त्यौहार आने वाले हैं। ऐसे खास मौकों पर महिलाएँ सजना-संवारना नहीं भूलती हैं। अगर आप भी सोच रही हैं कि फेस्टिव सीजन में कैसा मेकअप करें तो आज का यह लेख जरूर पढ़ें। आज हम आपको बताएंगे कि आप त्यौहार पर अपना मेकअप कैसे कर सकती हैं -  


मेकअप की शुरुआत प्राइमर से करें। टाइमर से आपके मेकअप को एक अच्छा बेस मिलेगा और इससे आपका मेकअप ज्यादा देर तक करेगा।

इसे भी पढ़ें: चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए आज ही अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 फ्रूट्स, त्वचा रहेगी जवां

इसके बाद अपने चेहरे की स्किन टोन से मिलता फाउंडेशन लगाएं। ध्यान रखें कि मॉनसून के लिए वाटरप्रूफ फाउंडेशन का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा। मेकअप ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से फॉउंडेशन को अच्छी तरह ब्लेंड कर लें।


अगर आपके चेहरे पर डार्क सर्कल्स, पिंपल्स या फाइन लाइंस हैं तो अपने चेहरे पर कंसीलर लगाएं। ध्यान दें कि कंसीलर हमेशा स्किन टोन से एक टोन लाइटर होना चाहिए।


फाउंडेशन और कंसीलर लगाने के बाद अपने मेकअप को कॉम्पैक्ट पाउडर से सेट करें। इसके बाद गालों पर ब्लशर और हाइलाइटर का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: मेहंदी के साथ अंडा लगाने पर बालों को होते हैं कई तरह के लाभ, जानिए...

चेहरे पर मेकअप सेट होने के बाद आंखों पर आई लाइनर और मस्कारा लगाएं। आप चाहें तो अपनी लोअर आईलिड पर काजल भी लगा सकती हैं।


लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा है। अपने होठों पर अपनी आउटफिट से मैचिंग लिपस्टिक लगाएं। आप चाहें तो लाइट या न्यूड लिपस्टिक लगा सकती हैं।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला