मेकअप से पहले स्किन को कुछ इस तरह करें तैयार

By मिताली जैन | Apr 11, 2020

महिलाओं और मेकअप का एक गजब नाता है। हर महिला को मेकअप करना पसंद होता है। जहां किसी पार्टी में जाने से पहले महिलाएं अलग−अलग मेकअप करती हैं, वहीं डेली रूटीन में भी उन्हें लाइट मेकअप करना अच्छा लगता है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि मेकअप करने के बाद आपकी स्किन क्रैक्ड नजर आती है और आपको वह ग्लो नहीं मिलता, जो वास्तव में मिलना चाहिए। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आप मेकअप के लिए अपनी स्किन को सही तरह से तैयार नहीं करतीं। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि मेकअप से पहले स्किन को किस तरह करें तैयार−

 

इसे भी पढ़ें: प्रदूषण नहीं, इन कारणों से भी झड़ते हैं महिलाओं के बाल

फेस वॉश

जब मेकअप के लिए स्किन को रेडी करने की बात होती है तो यह जरूरी है कि आप सबसे पहले अपने फेस को वॉश करें। दरअसल, फेस वॉश करने से स्किन में मौजूद किसी भी तरह की गंदगी व ऑयल बाहर निकल जाता है, जिससे आपकी स्किन नेचुरली ग्लो करती है। ऐसे में आपके द्वारा किया हुआ मेकअप भी ग्लो करेगी। वहीं अगर आप डल स्किन पर मेकअप अप्लाई करेंगी तो आपका फेस डार्क व डल नजर आएगा।


बर्फ का इस्तेमाल

अगर आप मेकअप से पहले किसी रूमाल या पतले कपड़े में बर्फ लपेटकर उसे अपनी स्किन पर रब करती हैं तो इससे आपको कई फायदे होते हैं। सबसे पहले तो इससे चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और आपके चेहरे पर गजब का ग्लो आता है। इतना ही नहीं, यह आपकी थकी हुई आंखों को सूदिंग इफेक्ट देता है। इसके अलावा बर्फ के इस्तेमाल से आप अपने मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग भी बना सकती हैं।

 

इसे भी पढ़ें: फेसवॉश करते समय कहीं आप भी तो नहीं करतीं यह गलतियां

हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र

चूंकि फेस वॉश करने के बाद आपकी स्किन का नेचुरल ऑयल भी निकल जाता है, इसलिए स्किन को हाइड्रेट करना बेहद जरूरी होता है। अन्यथा इससे आपका मेकअप भी क्रैक्ड नजर आता है। खासतौर से, अगर आपकी त्वचा शुष्क है तो आपको हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।


लिप को करें प्रिपेयर

जब मेकअप के लिए स्किन को प्रीपेयर करने की बात हो रही है तो आपको अपने लिप्स को भी नहीं भूलना चाहिए। अगर आपके लिप्स रूखे हैं तो आपको लिपस्टिक से पहले अपने लिप्स को रेडी करना होगा। इसके लिए पहले आप ऑलिव ऑयल व चीनी की मदद से स्क्रब बनाकर पहले अपने लिप्स को एक्सफोलिएट करें, ताकि आपके लिप्स से डेड स्किन सेल्स निकल जाएं और वह स्मूद हो जाएं। इसके बाद आप लिप्स को हाइड्रेट करने के लिए लिप बाम को होंठों पर लगाएं और पांच से दस मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें।


मिताली जैन


प्रमुख खबरें

गृह मंत्री Amit Shah ने डाला वोट, दूसरे चरण में इन सीटों पर हो रही वोटिंग

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास