Jewellery Care Tips: मानसून में ज्वैलरी को प्रोटेक्ट करने के लिए आजमाएं ये टिप्स

By मिताली जैन | Sep 07, 2025

मानसून का मौसम सिर्फ स्किन या सेहत के लिए ही परेशानी लेकर नहीं आता है, बल्कि यह ज्वैलरी पर भी बुरा असर डाल कसता है। दरअसल, इस मौसम में नमी और उमस बढ़ जाती है और इससे ज्वैलरी पर असर पड़ता है। बरसात में सोना अपनी चमक खो देता है, चांदी काली पड़ जाती है और नकली ज्वेलरी जल्दी फीकी लगने लगती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज्यादा नमी धातु के साथ रिएक्ट करती है, इससे उनकी पॉलिश खराब हो जाती है। बारिश का पानी और पसीना ज्वैलरी को काफी नुकसान पहुंचाता है।


हालांकि, ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस मौसम में भी आप अपनी ज्वैलरी की बेहतर केयर कर सकती हैं। बस इसके लिए आपको थोड़ी सी समझदारी दिखाने की जरूरत है। जी हां, मानसून में ज्वैलरी की केयर करना मुश्किल नहीं है। बस आपको सही तरीके के बारे में पता होना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मानसून में ज्वैलरी को प्रोटेक्ट करने के लिए कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

इसे भी पढ़ें: Fashion Tips: टेलर से कुर्ती सिलवाते समय ध्यान रखें ये बातें, निखरकर आएगा आपका पूरा लुक

सिलिका जेल पैक का करें इस्तेमाल

अगर आप मानसून में अपनी ज्वैलरी का ख्याल रखना चाहती हैं तो ऐसे में सिलिका जेल पैक का इस्तेमाल करना अच्छा आइडिया हो सकता है। सिलिका जेल छोटे-छोटे पैकेट्स होते हैं जो हवा की नमी को सोख लेते हैं। अगर आप इन्हें अपने ज्वैलरी बॉक्स में रखेंगी तो ऐसे में बॉक्स के अंदर नमी नहीं रहेगी और ऐसे में ज्वैलरी भी खराब नहीं होगी। 

 

जरूर करें साफ

ज्वैलरी तब सबसे जल्दी खराब होती है, जब वह बारिश के पानी, पसीना या लोशन आदि के संपर्क में आती है। इसलिए, ज्वैलरी उतारते समय उसे साफ करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप किसी मुलायम कपड़े की मदद लें। इससे आप अपनी ज्वैलरी की चमक को बेहद आसानी से बरकरार रख पाएंगी।


नमी से दूर रखने की कोशिश करें

बारिश के मौसम में हवा में नमी बढ़ने से ज्वैलरी के खराब होने का डर काफी बढ़ जाता है। खासतौर से, चांदी और नकली गहने जल्दी काले या हरे पड़ जाते हैं। इसलिए, इन्हें नमी से बचाने की कोशिश करें। इसके लिए एयरटाइट पाउच या बॉक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, बारिश के दिन में ज्वैलरी पहनने से बचें। अगर आप उसे पहनना ही चाहती हैं तो ऐसे में उसे बैग में कैरी करें और फिर इवेंट या पार्टी में पहुंचकर पहनें। जिससे ज्वैलरी बारिश की बूंदों के संपर्क में ना आए।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची