Jammu-Kashmir में निकाली जायेगी Tiranga Rally, युवाओं में देशभक्ति की भावना बढ़ाने के मकसद से होगा भव्य आयोजन

By नीरज कुमार दुबे | Jul 11, 2023

सैल्यूट तिरंगा संगठन की ओर से जम्मू-कश्मीर में तिरंगा रैली का आयोजन किये जाने की योजना बनाई गयी है। इस आयोजन का मकसद जम्मू-कश्मीर के युवाओं में देशभक्ति की भावना को बढ़ाना है। जम्मू-कश्मीर में अपनी तरह के इस पहले आयोजन से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने के लिए संगठन की ओर से लगातार बैठकों का आयोजन भी किया जा रहा है ताकि कार्यक्रम की सफलता को सुनिश्चित किया जा सके।

इसे भी पढ़ें: NCP में टूट पर बोले उमर अब्दुल्ला, शरद पवार और मजबूत होंगे, 370 पर कहा- हमें कोर्ट ने राहत की उम्मीद

प्रभासाक्षी संवाददाता से बातचीत में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा ने बताया कि तिरंगा रैली 1 से 15 अगस्त तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस रैली में बड़ी संख्या में बाइकर्स भी शामिल होंगे। राजेश झा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनका संगठन किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि हम देश की अखंडता के लिए काम करते हैं और देश-विदेश में इसी उद्देश्य के साथ अपने संगठन को आगे बढ़ा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Modi सरकार चाहती तो हमें घुटनों पर ला सकती थी, मगर उन्होंने ऐसा करने की बजाय हमें भरपूर मदद दीः Omar Abdullah

शिवकुमार ने की नेशनल हेराल्ड मामले में FIR वापस लेने की अपील, कहा- मामला पहले ही खारिज किया जा रहा

CPM नेता मोहम्मद सलीम बन गए अवस्थी, बंगाल की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर बवाल, चुनाव आयोग पर भड़का बेटा

Christmas 2025: क्रिसमस को यादगार सेलिब्रेट करने के लिए घूम के आएं दिल्ली के इन 5 शानदार चर्च में, देखने को मिलेगी एक अलग वाइब!