ढीली जींस से परेशान? अब बिना टेलर के घर बैठे ऐसे करें फिट, गजब का जुगाड़!

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 25, 2025

अक्सर होता है कि अलमारी में रखी हुई जींस समय के साथ या तो टाइट हो जाती है या ढीली। यदि आपकी जींस भी ढीली हो गई है, तो बता दें कि बिना टेलर के पास जाए आप जुगाड़ करके जींस को टाइट कर सकते हैं। कुछ लोगों को जींस को टाइट कराने के लिए दर्जी के पास जाना काफी झंझट भी लगता है। जिसके चलते वे लोग नई जींस खरीद लेते हैं लेकिन टेलर के पास नहीं जाते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू जुगाड़ बताएंगे, जिससे जींस को परफेक्ट फिटिंग मिलेगी।


ढीली जींस को टाइट कैसे करें?


- आप धागे और सेफ्टी पिन की मदद से ढीली जींस को आसानी से फिट बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले जींस पहनकर यह देखें कि कमर पर कितनी ढील है। इसके बाद जींस के बटन और बटन होल के बीच वाले हिस्से में एक छोटा सेफ्टी पिन लगाकर उसे हल्के से कस दें, जिससे जींस सही तरह फिट हो जाए।


- इसके बाद एक मजबूत धागा या इलास्टिक बंद कर लें और इसमें सेफ्टी पिन के चारों ओर लपेट लें। अब धागों के दोनों सिरों को खींचकर कमर की ढीली वजह को इक्ट्ठा करें और पीछे की तरफ एक मजबूत गांठ लगा लें। ऐसा करने से आपकी जींस पूरी तरह फिट हो जाएगी।


- आप चाहे तो डबल बटन मेथड का प्रयोग कर सकते हैं। अगर आपकी जींस एक या दो इंच ढीली है तो ऐसे में सबसे पहले आप जींस को पहन लें।


-  अब जींस को टाइट करने के लिए बटन की सीध में लगभग 1 इंच अंदर की तरफ फैब्रिक को मोड लें। इस मुड़े हुए हिस्से पर जहां नया बटन लगाना है, एक मजबूत सेफ्टी पिन या पतले हुक को होल के रूप में इस्तेमाल करें। फिर जींस के असली बटन को एक नए पिन में फंसा लें। इससे आपकी जींस फिट हो जाएगी।

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती