Tiruchirappalli Airport: तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर देखने को मिलेगी कोलम कला और राम मंदिर के रंग

By रितिका कमठान | Jan 02, 2024

तिरुचिरापल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन आज 2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले है। तिरुचिरापल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण 1100 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। नया कर्मिनल संस्कृति, कला, टेक्नोलॉजी का संगम बनाकर इस एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण हुआ है।

इन नवनिर्मित टर्मिनल पर कोलम कला, श्री राम मंदिर और अन्य थीम संबंधित कई कलाकृतियों को उकेरा गया है। बता दें कि नए टर्मिनल भवन को श्री रंगनाथस्वामी मंदिर की थीम पर बनाया गया है। इस मंदिर में रंगनाथस्वामी मंदिर के रंग, कोलम कला समेत कई विभिन्न थीम से संबंधित कलाकृतियों को दर्शाया गया है। इन कलाकृतियों में गतिशील बाहरी और शानदार अंदरूनी हिस्सों के जरिए दुनिया के साथ भारत के संबंधों को दर्शाया गया है। 

इस नए टर्मिनल भवन का डिजाइन तिरुचिरापल्ली की सांस्कृति जीवंतता को दर्शाता है। टर्मिनल का गेट बेहद खास है, जहां रंगनाथ स्वामी मंदिर जैसी आकृति ही देखने को मिलती है। इस नए टर्मिनल भवन में कई पेंटिंग बनाई गई है। भवन में म्यूरल पेंटिंग को भी लगाया गया है। नया टर्मिनल कलाकृतियों से सुसज्जित है। इन कलाकृतियों के निर्माण में 100 कलाकारों ने काम किया था। इन म्यूरल पेंटिंग को भी 30 दिनों के रिकॉर्ड टाइम में बनाया गया है जो अब टर्मिनल की दीवारों को सुशोभित करेंगी।

नई टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों की सुविधा के लिए लेटेस्ट तकनीक का उपयोग किया गया है। इस भवन में यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 60 चेक इन काउंटर बनाए गए है। यहां पांच बैगेज कैरोलेस भी है। यात्रियों को चेकइन करने में किसी तरह की परेशानी ना हो इसको देखते हुए 60 अराइवल इमिग्रेशन काउंटर और 44 डिपार्चर इमिग्रेशन काउंटर भी बनाए गए है।

बता दें कि इस एयरपोर्ट टर्मिनल भवन का निर्माण करने में 1100 करोड़ रुपये की लागत आई है। नए टर्मिनल भवन में 3500 यात्रियों को सर्विस मिल सकेगी। इस नए एयरपोर्ट टर्मिनल के बनने से सालाना एयरपोर्ट पर 44 लाख यात्रियों यात्रा कर सकेंगे। बता दें कि तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय यात्री यातायात के मामले में तमिलनाडु में चेन्नई के बाद दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। नए टर्मिनल भवन का डिज़ाइन स्वाभाविक रूप से त्रिची की स्थानीय विरासत को प्रदर्शित करता है।

बता दें कि तेलंगाना की यात्रा इस वर्ष यानी 2024 की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही इस नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करना है। टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार की ओर से संचालित भारतीदासन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने कहा कि भारतीय नवोन्मेषकों ने 2014 में पेटेंट की संख्या करीब 4,000 से बढ़ाकर अब लगभग 50,000 कर दी है।

प्रमुख खबरें

Ek Deewane Ki Deewaniyat on OTT | सिनेमाघरों के बाद अब नेटफ्लिक्स पर छाया एक दीवाने की दीवानगी का खुमार, हर्षवर्धन-सोनम की जोड़ी का जलवा

VB-G RAM G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष के विरोध पर बोले शिवराज- राम का नाम जुड़ते ही क्या परेशानी हो गई?

विजय दिवस पर राष्ट्रपति भवन में भारत के वीरों को सम्मान, परमवीर दीर्घा का हुआ लोकार्पण

Stranger Things 5 Volume 2 Trailer | स्ट्रेंजर थिंग्स 5 वॉल्यूम 2 का एक्शन से भरपूर ट्रेलर जारी, हॉकिन्स का अंत या नई शुरुआत?