तिरुपति लड्डू की आस्था से खिलवाड़, मिलावटी घी के रसायन सप्लायर दिल्ली से गिरफ्तार

By अभिनय आकाश | Nov 10, 2025

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के लड्डू घी में मिलावट के मामले की जाँच कर रहे विशेष जाँच दल (एसआईटी) ने दिल्ली के रसायन व्यापारी अजय कुमार सुगंध को नकली घी बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायनों की आपूर्ति में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया है। मामले में ए-16 के रूप में पहचाने गए अजय कुमार ने कथित तौर पर भोलेबाबा डेयरी के निदेशकों पोमिल जैन और विपिन जैन के साथ कई वर्षों तक काम किया और निजी डेयरी लेबल के तहत टीटीडी को आपूर्ति किए जाने वाले घी में मिलावट करने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रमुख रासायनिक घटक उपलब्ध कराए।

इसे भी पढ़ें: तिरुपति: पवित्र मार्ग पर मांसाहार करते पकड़े गए, TTD ने 2 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला।

एसआईटी अधिकारियों के अनुसार, व्यापारी लगभग सात वर्षों से भोलेबाबा डेयरी को मोनोग्लिसराइड्स, एसिटिक एसिड और एस्टर, जो पाम ऑयल प्रसंस्करण में उपयोग किए जाने वाले पदार्थ हैं, की आपूर्ति कर रहा था। दक्षिण कोरिया से आयातित और दिल्ली स्थित एक नेटवर्क के माध्यम से वितरित किए गए इन रसायनों को अजय कुमार की कंपनी के नाम से खरीदा गया और डेयरी की उत्पादन इकाइयों को भेजा गया।

इसे भी पढ़ें: Kasibugga Temple Stampede | आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में एकादशी के दिन मची भगदड़, 9 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत

जांचकर्ताओं का आरोप है कि शुद्ध घी की बनावट और सुगंध की नकल करने के लिए पाम ऑयल में रासायनिक तत्वों को मिलाकर बनाया गया मिलावटी घी, वैष्णवी और एआर डेयरी ब्रांड नामों के तहत वितरित किया गया था और बाद में पवित्र तिरुपति लड्डुओं में इस्तेमाल किया गया था।

प्रमुख खबरें

भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष में दो फाड़, उमर अब्दुल्ला बोले: यह कांग्रेस का मुद्दा, INDIA Bloc का इससे कोई लेना-देना नहीं

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, ऑपरेशन महादेव मामले में 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम

BJP हेडक्वार्टर में नितिन नबीन ने संभाली कार्यकारी अध्यक्ष की कमान, शाह-नड्डा भी रहे मौजूद