शीर्षक ‘‘शादी के डायरेक्टर- करण और जौहर’’ फिल्म निर्माता के अधिकारों का उल्लंघन है : उच्च न्यायालय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2025

बॉम्बे उच्च न्यायालय ने बुधवार को एक फिल्म की रिलीज पर रोक बरकरार रखी, जिसका नाम संभवत: ‘शादी के डायरेक्टर करण और जौहर’ या ‘शादी के डायरेक्टर करण जौहर’ है। अदालत ने कहा कि यह नाम फिल्म निर्माता करण जौहर के व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों का उल्लंघन करता है।

मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की पीठ ने कहा कि जौहर ने भारत और वैश्विक स्तर पर मनोरंजन उद्योग में ‘‘अत्यधिक प्रतिष्ठा’’ अर्जित की है।

पीठ ने फिल्म के निर्माता संजय सिंह की उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने वाली उच्च न्यायालय की एकल पीठ द्वारा मार्च में दिए गए आदेश को चुनौती दी गई थी। एकल पीठ ने फिल्म और उसके शीर्षक के खिलाफ जौहर द्वारा दायर याचिका पर आदेश पारित किया था।

अदालत ने कहा कि ‘करण’ और ‘जौहर’, जब एक साथ (शीर्षक में) उपयोग किए जाते हैं, तो मशहूर हस्ती और फिल्म निर्माता करण जौहर की ओर इशारा करते हैं। उच्च न्यायालय ने कहा कि चूंकि करण जौहर का नाम उनकी विशेष पहचान बन गया है, इसलिए निर्देशक को अपने विवेक के अनुसार इसका व्यावसायिक उपयोग करने का अधिकार है।

अदालत ने अपने आदेश में कहा, ‘‘करण जौहर नाम पूरी तरह से प्रतिवादी नंबर-एक (करण जौहर) से जुड़ा है और उनके ‘व्यक्तित्व और ब्रांड नाम’ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।’’

पीठ ने कहा कि प्रतिवादी (जौहर) एक मशहूर शख्सियत होने के नाते अपने व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा के हकदार हैं तथा तीसरे पक्ष द्वारा अनधिकृत वाणिज्यिक शोषण के खिलाफ सुरक्षा का दावा कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा