मद्रास HC के जज के खिलाफ महाभियोग, TKS एलंगोवन ने केंद्र की भागीदारी को लेकर जताई आपत्ति

By अभिनय आकाश | Dec 11, 2025

डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन ने गुरुवार को मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जीआर स्वामीनाथन के खिलाफ शुरू किए गए महाभियोग प्रस्ताव में केंद्र सरकार की कथित संलिप्तता की आलोचना करते हुए इसे "असंवैधानिक" बताया और कहा कि यह मामला पूरी तरह से राज्य के अधिकार क्षेत्र में आता है। एएनआई से बात करते हुए एलंगोवन ने कहा कि यह राज्य का मामला है, लेकिन केंद्र का इसमें शामिल होना असंवैधानिक है। भाजपा की ओर से न्यायाधीश का कार्य करना स्वयं कानून के विरुद्ध है। इसीलिए हमने नोटिस जारी किया है और हम इस पर चर्चा चाहते हैं, ताकि पूरी दुनिया को पता चले कि हमने यह महाभियोग विधेयक क्यों लाया है।

इसे भी पढ़ें: हिंदू आस्था का मान रखने वाले जज के खिलाफ पूरे विपक्ष का एकजुट होना चिंताजनक मिसाल है

उन्होंने अपने हमले को और तेज करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर "हिंदू विरोधी" होने का आरोप लगाया और संगठन पर राज्य में मनु धर्म थोपने का प्रयास करने का आरोप लगाया। एलंगोवन की ये टिप्पणी 100 इंडिया ब्लॉक के सांसदों द्वारा बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र सौंपकर न्यायमूर्ति स्वामीनाथन के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर कार्रवाई की मांग करने के बाद आई है। यह प्रस्ताव तब आया जब न्यायाधीश ने सुब्रमण्य स्वामी मंदिर के अधिकारियों को तमिलनाडु की एक पहाड़ी पर स्थित दरगाह के पास एक पत्थर के स्तंभ पर पारंपरिक दीपक जलाने का निर्देश दिया था।

इसे भी पढ़ें: 2026 चुनाव से पहले AIADMK की एकजुटता पर जोर, OPS ने BJP की पहल को सराहा

इस निर्देश ने राजनीतिक विवाद और जमीनी स्तर पर विरोध प्रदर्शनों को जन्म दिया, विशेष रूप से कार्तिकई दीपम उत्सव के दौरान तिरुपरनकुंड्रम में हाल ही में हुई झड़पों के मद्देनजर, जहां दक्षिणपंथी समूहों ने पहाड़ी पर दीपक जलाने को लेकर पुलिस से झड़प की थीइस पर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को विपक्षी दलों पर "तुष्टीकरण" की राजनीति का आरोप लगाते हुए मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै बेंच के न्यायमूर्ति जीआर स्वामीनाथन के खिलाफ महाभियोग चलाने के उनके कदम की आलोचना की

प्रमुख खबरें

Sansad Diary: गाय को ‘राष्ट्रमाता’ घोषित करने की उठी मांग, राज्यसभा में वंदे मातरम पर चर्चा

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, UP समेत छह राज्यों में बढ़ी SIR की समयसीमा, जारी हुआ नया शेड्यूल

Sandeshkhali मामले के गवाह Bholanath Ghosh को खत्म करने की कोशिश में मारा गया उनका बेटा, Sheikh Shahjahan पर लगाया साजिश का आरोप

निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- अमित शाह ने लोकसभा में उनकी दलीलों को धोया