तृणमूल कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों का ममता बनर्जी सरकार पर से विश्वास उठ गया: दिलीप घोष

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2020

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों का राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर से विश्वास उठ गया है। घोष ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यदि तृणमूल कांग्रेस के विधायक ही पार्टी पर विश्वास नहीं कर रहे हैं तो आम लोग कैसे करेंगे। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री के निवास पर हुई आपात बैठक का हवाला देते कहा, ‘‘ दीदी राज्य के आपदा प्रबंधन में विफल रही हैं और अब वह पार्टी के आपदा प्रबंधन में व्यस्त हैं। अब ऐसी बैठकें अधिक होंगी क्योंकि कई लोग भाजपा में शामिल होने की कतार में हैं। ’’

इसे भी पढ़ें: अवैध कोयला खनन के रैकेट पर CBI का शिकंजा, बंगाल समेत 3 राज्यों के 40 स्थानों पर छापेमारी

उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आठ या नौ नवंबर के पश्चिम बंगाल आने की संभावना है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ तृणमूल के दिन अब बीत गये। पुलिस उनके नियंत्रण में है, फिर भी लोग हमसे जुड़ रहे हैं जिसका मतलब है कि पार्टी अब खत्म हो गयी है।’’ शुक्रवार को तृणमूल विधायक मिहिर गोस्वामी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र की दिशादृष्टि के अनुरूप राज्य में एक ‘नये राजनीतिक युग’ को लेकर आशान्वित हैं। घोष ने कहा, ‘‘ गोस्वामी का भाजपा से जुड़ना बस शुरुआत है, आने वाले महीनों में और लोग भाजपा से जुड़ेंगे।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील