Bengal coal scam: दुबई जा रही थीं TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी, एयरपोर्ट पर रोका गया, अब ED ने किया तलब

By अभिनय आकाश | Jun 05, 2023

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के लोकसभा सदस्य अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला बनर्जी को एक बार फिर कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दुबई जाने वाली उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया। उन्हें बंगाल कोयला तस्करी घोटाले के सिलसिले में हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था। अपने दो बच्चों के साथ कोलकाता एयरपोर्ट पहुंची रुजिरा को सुबह 7 बजे उनकी फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया।

इसे भी पढ़ें: बालासोर से घायल यात्रियों को ले जा रही बस बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त, राजमार्ग पर लगा जाम

रुजीरा बनर्जी को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलब किया है और दो दिन बाद पूछताछ के लिए बुलाया है। वह आज दुबई के लिए एक उड़ान पकड़ने के लिए हवाईअड्डे पर पहुंची, लेकिन आव्रजन विभाग द्वारा रोक दिया गया और बोर्डिंग से इनकार कर दिया गया। 

लुकआउट सर्कुलर के आधार पर टीएमसी सांसद की पत्नी को रोका

ईडी के सूत्रों के मुताबिक, रूजीरा को उसके खिलाफ जारी एक सक्रिय लुक-आउट सर्कुलर के आधार पर रोका गया था। ईडी का दावा है कि लीप्स एंड बाउंड प्राइवेट लिमिटेड और लीप्स एंड बाउंड मैनेजमेंट सर्विसेज एलएलपी नाम की दो कंपनियां अभिषेक बनर्जी और उनके परिवार से जुड़ी हुई हैं। ईडी का दावा है कि इन फर्मों ने आरोपियों के माध्यम से एक निर्माण कंपनी से कथित रूप से 4.37 करोड़ रुपये की सुरक्षा निधि प्राप्त की, जिनकी कोयला तस्करी मामले में जांच की जा रही है। अभिषेक बनर्जी के पिता, अमित बनर्जी, लीप्स एंड बाउंड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों में से एक हैं। उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी अपने पिता के साथ लीप एंड बाउंड मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड की निदेशक हैं। उसके वकील ने कहा कि उसने कुछ दिन पहले अपनी यात्रा योजना का विवरण और अपने टिकट की एक प्रति प्रदान करते हुए ईडी को सूचित किया था।

प्रमुख खबरें

Honeymoon Destinations 2026: रोमांटिक हनीमून का सपना, 2026 में इन खूबसूरत जगहों पर बिताना खास पल, बजट भी जानें

Jammu-Kashmir में सीमा पार की चाल और भीतर से मिल रही चुनौतियों को दिया जा रहा है तगड़ा जवाब

हम साथ आए हैं, हमेशा साथ रहने के लिए, उद्धव-राज ने किया ऐलान- मुंबई का महापौर मराठी ही होगा

भारत विदेशी उपग्रह प्रक्षेपण के लिए सस्ता विकल्प ही नहीं, बल्कि भरोसेमंद और समयबद्ध भागीदार भी बना