कौन जानें ये मुझे कहां ले जाए... TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सड़क किनारे चाय बनाते हुए ली चुटकी, देखें वीडियो

By अभिनय आकाश | Jan 12, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की तीखी आलोचना के लिए जानी जाने वाली तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने बंगाल में सड़क किनारे चाय की दुकान पर चाय बनाते हुए एक वीडियो ट्वीट किया। कैप्शन में कौन जानता है कि यह मुझे कहां ले जाए। ये बात अलग है कि मोइत्रा ने चाय बनाने का कोरम पूरा किया। मोइत्रा को अपने लोकसभा क्षेत्र कृष्णानगर में इस 28 सेकेंड की वीडियो में  चाय के पतीले में चीनी डालते देखा जा सकता है। चाय बन जाने के बाद दुकानदार अंत में इसे परोसने में उनकी मदद करता नजर आता है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

इसे भी पढ़ें: कोयला तस्करी मामला: SC में 13 जनवरी को नहीं होगी सुनवाई, 31 जनवरी को किया जा सकता है लिस्ट

एक यूजर ने लिखा: "एक चायवाला देश के लिए काफी है।  नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र और पूर्व भाजपा नेता चंद्र कुमार बोस की ओर से आते हुए, लिखा कि मैं शर्त लगाता हूं कि आप जानते हो कि यह आपको कहां ले जाएगा। पोस्ट को लगभग 8,000 बार "लाइक" किया गया है और 600 से अधिक बार रीट्वीट किया गया है क्योंकि इसे कल देर रात पोस्ट किया गया था।

प्रमुख खबरें

FII की रिकॉर्ड बिकवाली के बावजूद भारतीय शेयर बाजार क्यों टिके हुए हैं

Messi Event Chaos: साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामे की जांच शुरू, समिति ने किया निरीक्षण

U19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर ग्रुप-ए में बढ़त बनाई

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा