राहुल के नेतृत्व में TMC आगे बढ़ने को तैयार नहीं ! भाजपा को सीधी चुनौती देना चाहती हैं ममता

By अनुराग गुप्ता | Aug 13, 2021

नयी दिल्ली। भाजपा विरोधी खेमे की अगुवाई को लेकर खींचतान बरकरार है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में 15 विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने के लिए संसद से लेकर विजय चौक तक पैदल मार्च किया। हालांकि राहुल गांधी के नेतृत्व वाले इस आयोजन से भी तृणमूल कांग्रेस नदारद दिखी। संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी एकजुटता की तस्वीरें सभी ने देखीं लेकिन उस तस्वीर से तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी खेमा गायब रहा। 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘लक्ष्मी भंडार’ योजना से जुड़ी अफवाहों को खारिज किया 

विपक्षी खेमे की रणनीति के लिए राहुल गांधी ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में चाय पार्टी का आयोजन किया था जिससे तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बसपा ने दूरियां बनाईं। हालांकि कई मौकों पर तृणमूल कांग्रेस की संसदीय दल की नेता ममता बनर्जी ने नेतृत्व करने की इच्छा प्रकट की है।

लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को मिली बहुमत के बाद विपक्षी खेमा एकजुट होने की कोशिशों में जुट गया था। ऐसे में संसद के मानसून सत्र में कृषि कानून, पेगासस जासूसी, महंगाई समेत कई मुद्दों पर घेरने की रणनीति तैयार की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई विपक्षी नेताओं का मानना है कि पार्टियों के बीच में समन्वय और एजेंडा तैयार होना चाहिए उसके बाद नेतृत्व के विषय पर चर्चा हो।

ममता बनर्जी के हाल के घटनाक्रमों की तरफ ध्यान दें तो कहीं-न-कहीं केंद्र की मोदी सरकार को सीधी चुनौती देने की कोशिशों में जुट गईं हैं। वह पांच दिवसीय दिल्ली यात्रा के दौरान भी एक्टिव दिखाई दीं। उन्होंने तमाम विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की। 

इसे भी पढ़ें: गांधी परिवार के 'चंगुल' से बाहर निकले बिना कांग्रेस का मजबूत होना मुश्किल, सिब्बल की दावत में कांग्रेस लीडरशिप पर उठे सवाल 

अंग्रेजी समाचार पत्र 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक तृणमूल के सौगत राय ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि हम हर एक कार्यक्रम में शामिल होंगे तो यह संभव नहीं है। उन्हें पहले इसके बारे में जानकारी देनी होगी फिर हम अपने नेता से बात कर, तय करेंगे। वहीं मानसून सत्र के आखिरी दिन सदन में मचे हंगामे को लेकर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में ममता बनर्जी के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली विपक्षी दलों की बैठक 10 जनपथ में होगी। इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ममता बनर्जी भी शामिल होंगी।

प्रमुख खबरें

Space में AI Data Centers स्थापित करेगा China, धरती पर बढ़त हासिल करने के बाद ड्रैगन की नजर आकाश पर

T20 World Cup से पहले Pakistan का बड़ा दांव, कप्तान Salman Ali Agha No.3 पर करेंगे बल्लेबाजी

Vastu Tips: घर की Negative Energy से हैं परेशान, ये Vastu Tips आजमाएं, एक नींबू बदल देगा किस्मत

Maharashtra Politics में हलचल मचाने वाली कौन-सी बड़ी घोषणा 8 February को करने वाले थे Ajit Pawar?