TMC ने कश्मीर में मजदूरों की हत्या के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2019

कोलकाता। टीएमसी ने पिछले महीने कश्मीर में राज्य के पांच मजदूरों की हत्या के विरोध में सोमवार को कैंडल मार्च निकाला। टीएमसी ने 29 अक्टूबर को हुई घटना की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बिड़ला तारामंडल से लेकर मेयो रोड स्थित गांधी प्रतिमा तक मार्च निकाला, जिसमें शशि पांजा और सांतनु सेन जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।

इसे भी पढ़ें: अब शांतिपूर्ण इलाका है J&K, मलिक बोले- मैं वहां चीजों से सफलतापूर्वक निपटा हूं

सेन ने कहा कि हम इसकी निष्पक्ष जांच चाहते हैं। पार्टी पांच मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी रहेगी और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुये घटना की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की और कश्मीर को लेकर गलत नीतियों के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने मजदूरों की हत्या की कड़ी निंदा की थी और घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए ठोस जांच की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें: सरकार ने जारी किया देश का नया नक्शा, PoK जम्मू कश्मीर का और गिलकित बना लद्दाख का हिस्सा

प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। पिछले मंगलवार को कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने पांच मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एक अन्य मजदूर हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था। ये मजदूर मुर्शिदाबाद जिले के बहलनगर गांव के रहनेवाले थे, जो सेब के बागानों में काम करने के लिए घाटी गए हुये थे।

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान