टीएमसी शनिवार को ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में शामिल होगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2025

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी शनिवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में शामिल होंगे। पार्टी ने यह जानकारी दी। एक सूत्र के अनुसार, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी संसद के आगामी मानसून सत्र के शुरू होने से पहले रविवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होगी।

टीएमसी 21 जुलाई को शहीद दिवस रैली की तैयारियों में व्यस्त है। पार्टी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि शुरुआत में टीएमसी दिल्ली में आयोजित होने वाली ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होने वाली थी, लेकिन अब यह बैठक ऑनलाइन होने जा रही है, तो अभिषेक बनर्जी इसमें शामिल होंगे।

टीएमसी 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती है। यह दिवस कांग्रेस के उन 13 समर्थकों की याद में मनाया जाता है, जिन्हें 1993 में राज्य सचिवालय - रायटर्स बिल्डिंग - तक मार्च के दौरान कोलकाता पुलिस ने गोली मार दी थी।

उस समय पश्चिम बंगाल में माकपा के नेतृत्व वाला वाममोर्चा सत्ता में था। उस समय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य युवा कांग्रेस की प्रमुख थीं और उन्होंने एक जनवरी 1998 को टीएमसी के गठन के बाद भी हर साल इस दिन रैली आयोजित करना जारी रखा।

देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के नेताओं की ऑनलाइन बैठक शनिवार शाम को होगी। यह बैठक सोमवार से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले होगी।

प्रमुख खबरें

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी

पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की हुंकार, PM Modi 20 दिसंबर को राणाघाट में करेंगे चुनावी शंखनाद