महागठबंधन को झटका, पश्चिम बंगाल में 42 सीटों पर अकेली लड़ेगी TMC

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2018

कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में 42 लोक सभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि देश को बचाने के लिए हम भाजपा को सत्ता से बाहर करेंगे। अगले लोकसभा चुनावों में भाजपा की सीटे जबरदस्त रूप से कम होंगी। तृणमूल की वार्षिक शहीद दिवस रैली के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘हम लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 42 सीटों पर जीत हासिल करेंगे। यह हमारा संकल्प है। देश को बचाने के लिए भाजपा को बाहर करेंगे। हम जनवरी में यहां एक बड़ी रैली करेंगे और सभी नेताओं (विपक्षी) को बुलांएगे।’’

 

पार्टी की पश्चिम बंगाल में अभी 34 लोकसभा सीटे हैं। भाजपा को मात देने के लिए संघीय मोर्चे के विकल्प को बढ़ावा देने वाली बनर्जी ने कहा, ‘‘हमे कुर्सी की चिंता नहीं है। हमे केवल जनता और देश की चिंता है।’’ मेदिनीपुर रैली में मोदी के टेंट के गिरने पर भगवा पार्टी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वे एक पंडाल नहीं बना सकते। वे देश का निर्माण कैसे करेंगे?’’

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में भाजपा की सीटें कम होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘कल लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान उन्हें (राजग को) 325 मत मिले लेकिन 2019 लोकसभा चुनावों में उनकी ताकत घटकर 100 सीटों तक सीमित हो जाएगी।’’

प्रमुख खबरें

विदेश मंत्रालय ने किया साफ, प्रज्वल रेवन्ना ने जर्मनी जाने से पहले राजनीतिक मंजूरी नहीं ली

Lok Sabha Elections 2024 । कमलजीत सहरावत ने किया नामांकन दाखिल, जन सैलाब उमड़ा । Delhi BJP

BAN W vs IND W: भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को तीसरे टी20 में हराया, 3-0 से सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

कैसरगंज से बेटे को टिकट मिलने पर गदगद हुए बृजभूषण शरण सिंह, पार्टी का किया धन्यवाद, TMC ने उठाए सवाल